हापुड़, जनवरी 25 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के दफ्तरों को हाईटेक बनाया जा रहा है। फाइलों के तामझाम को दूर कर अब ऑफिस को डिजिटलाइज करने की कवायद शुरू हो गई है। हापुड़ का एचपीडीए ऑफिस में जल्द ही एक क्लिक में फाइलों की पूरी डिटेल कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी। ऑफिस के कर्मचारी और बाबू फाइलों के नाम पर बेवजह लोगों को नहीं घुमा सकेंगे। हापुड़ विकास प्राधिकरण ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। डिजिटाइजेशन के लिए उपाध्यक्ष ने पांच एक्सटरा डेटा एंट्री आपरेटर नियुक्त कर बैठक की। पिछले दिनों हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नितिन गौड की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सचिव, प्रापर्टी ऑफिस, सहायक एवं कनिष्क अभियंता, मॉनेटरिंग एवं परफोरेंस इम्प्रयूमेंट स्पोर्ट यूनिट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान ईवाई ट...