सीतापुर, जून 1 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव थाना क्षेत्र में एचटी लाइन की चपेट में आकर जलालीपुर देहात के मजरा इस्माइलपुर में एक युवक की मौत हो गयी। जमीन पर गिरे पड़े तार की चपेट में आने से अमित 19 की जान चली गयी। बचाने आए 17 वर्षीय चंदन भी झुलस गया। दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव ले जाया गया। अमित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर ओयल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पावर हाउस हरगांव को सूचना दी, लेकिन न तो कोई कर्मचारी केबल हटाने आया और न ही फीडर बंद किया गया। परिजनों के रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...