बागेश्वर, सितम्बर 9 -- मंडलसेरा के भनारगांव में बिजली की हाइटेंशन लाइन हटाने की मांग मुखर होने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने ऊर्जा निगम के ईई को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन के भीतर लाइन हटाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्र के लोग मंगलवार को ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचे। यहां ईई मो. अफजाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन लंबे समय से खतरे का सबब बनी हुई है। गत दिनों लिंटर डालते समय मजूदर सुंदर राम इसकी चपेट में आया गया और उसकी मौत हो गई है। इस मामले में 10 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं। घटना तथा ज्ञापन देने के बाद भी विभाग अभी तक नहीं चेता है। भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो इसिलए तीन दिन के भीतर लाइन हटाने की मांग की है। मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएग...