बुलंदशहर, अगस्त 3 -- थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में कैंटर में कबाड़ा लोड करने के दौरान दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही 11 केवीए की लाइन से टकरा गया। जिससे कैंटर में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। कैंटर में आग लग गई। युवक की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी जरीफ खान कस्बे के बस स्टैंड के समीप कबाड़ खरीदने का काम करता है। शनिवार को जरीफ का बड़ा बेटा आस मोहम्मद (32 वर्ष) दुकान के बाहर ही कैंटर गाड़ी में कबाड़ का सामान लोड कर रहा था। आस मोहम्मद लोहे का पाइप उठाकर कैंटर में रख रहा था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने पर पाइप कैंटर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे आस मोहम्मद करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।...