बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच, संवाददाता। शहर समेत गांवों में घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजरी हुई हैं। इन लाइनों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अक्सर जानमाल की क्षति भी हो रही है। हादसे रोकने के लिए विभाग से लोगों ने कोई उपाय करने की मांग की है। शहर से सटे ग्राम पंचायत शेखदहीर के मीरगंज निवासी आशीष यादव के छत की रेलिंग से सटकर 11 हजार लाइन गुजरी है। उनकी पुत्री निशा यादव रेलिंग पर पड़े कपड़े उठाने गई, तभी वह फिसल कर गिरी और सका एक हाथ हाईटेंशन लाइन पर पड़ गया। जिससे वह जलने लगी। गनीमत रही कि तारों के दगते ही कुछ सेकेंडों में बिजली कट गई। तार दगने की आवाज पाकर परिवार वाले छत पर पहुंचे तो देखा कि निशा छत पर झुलसी पड़ी है। आनन-फानन में उसे एक निजी निर्संग होम में भर्ती कराया। पिता आशीष ने बताया कि हाईटेंशन लाइन को हटाकर केबिल लाइन खींचने के ल...