पीलीभीत, जुलाई 26 -- मझोला की मिश्रा कॉलोनी निवासी एसएसबी में तैनात अशोक गंगवार के आठ वर्षीय पुत्र निर्भय के हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने के बा लाइन को हटवोन का आग्रह राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार से किया गया था। पर राज्यमंत्री के प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने मामला डीएम समेत विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में भी ला दिया। हाईटेंशन लाइन हटने से अशोक गंगवार के परिवार को राहत मिली है। साथ ही बिजली अभियंता ने कुछ सहायता राशि भी पुत्र के इलाज के लिए दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...