फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- मोहम्मदाबाद । शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक स्कूली वैन नवादा दोयम से बच्चे छोड़कर वापस मोहम्मदाबाद आ रही थी l नवादा दोयम गांव के पास अचानक वैन असंतुलित होकर हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई l जिससी विद्युत पोल वैन के ऊपर गिर गया और उसमें आग लग गई l चालक ने किसी तरह भाग कर जान बचाई l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खेतों में फैल रही आग को फैलने से रोका l लगभग 3:30 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची , तब तक आग बुझ चुकी थी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...