मैनपुरी, जुलाई 3 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खेड़ा में खेतों से गुजर रही एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर गोवंश का मौत हो गई। एक सप्ताह पूर्व भी करंट से भैंस की मौत हो गई थी। बिजली विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गुरुवार सुबह नगला खेड़ा के निकट खेतों से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर एक गोवंश की मौत हो गई। बीते 24 जून को गांव निवासी रंजीत पुत्र सरमन की लगभग एक लाख रुपये कीमत की भैंस की मौत भी इसी लाइन से निकल रहे करंट की चपेट में आकर हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया लाइन के झूलते तारों को ऊंचा कराने के लिए कई बार बिजली विभाग से मांग की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने भैंस का पोस्टमार्टम कराया। ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए चेतावनी दी कि अगर अब किसी भी पालतु पशु की मौत होती है, तो उ...