पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पूरनपुर। लिंटर डालते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पहले भी कई लोग झुलस चुके हैं। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। नगर से सटी ग्राम पंचायत ढका ज. पूरनपुर के सोनू पुत्र सब्बीर के घर मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। बुधवार सुबह लिंटर डालने का कार्य चल रहा था। इस दौरान राशिद पुत्र वन्दे हसन पहुंच गए और लिंटर के कार्य में सहयोग करने लगे। इस दौरान राशिद पर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। इसको लेकर खलबली मच गई। ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले भी कई लोग इस हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से झुलस चुके हैं। कई बार ग्रामीण घरों के पर से गुजरी इस बिजल...