लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फैजुल्लागंज के शिवनगर इलाके में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक 12 वर्षीय बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बच्चे की पहचान आर्यन के रूप में हुई है, जिसे परिजनों ने तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा रविवार शाम करीब चार बजे हुआ, जब आर्यन छत पर खेल रहा था। अचानक वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे तेज धमाके के साथ उसमें आग लग गई। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और स्थानीय निवासी छत पर पहुंचे। स्थानीय निवासी सुधांशु ने कंबल की सहायता से आग बुझाई और बच्चे की जान बचाई। इस हादसे में पीड़ित के घर की पूरी वायरिंग जलकर खाक हो गई और छत पर भी करंट लगने से कई जगह छेद हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...