मिर्जापुर, जुलाई 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में बिजली का तार गिरने से सिवान में चर रहे एक गोवंश की मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव स्थित इंदिरा वाटिका चौराहा के बगल कॉलोनी बस्ती में सुरेश कोल का बैल सोमवार को घास चर रहा था। इसी दौरान उपर से गुजरा 11000 बोल्टेज के विद्युत तार अचानक टूटकर बैल के ऊपर गिर गया। हाईवोल्टेज की चपेट में आकर गोवंश की मौत हो गई। पशुपालक ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवाया। पशुपालक ने इसकी सूचना पशु चिकित्सक को भी दी है। पशुपालक सुरेश ने बताया कि बैल से खेती का कार्य करते थे, लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही के चलते एक बैल की मौत हो गई है। अब खेती कैसे होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...