देवरिया, अगस्त 4 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुगही वार्ड नम्बर सात निवासी रविशंकर मिश्र के छत पर सोमवार को हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इसके चलते एल्यूमिनियम फैक्ट्री समेत पूरे वार्ड की बिजली बाधित हो गई। गनीमत था कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मोहल्ले के रहने वाले रविशंकर मिश्र, अजय सिंह, नागा सिंह, रमेश मिश्र, सत्येंद्र यादव, शिव कली देवी, मालती देवी आदि उपभोक्ता शाम तक परेशान रहे। एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के समीप एल्मुनियम फैक्टरी के लिए को जाने वाली 11 हजार की हाइटेंशन तार पर पेड़ गिर गया था। उसे ठीक कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...