बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता खेत में चारा काटने गई युवती हाई टेंशन करंट लगने से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी 35वर्षीय फूला देवी पत्नी जय प्रकाश शुक्रवार की शाम चारा काटने खेत गई थी। तभी खेत में झूल रहे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची परिजनो ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पति जय प्रकाश ने बताया कि खेत में तार झूल रहे है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियो को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...