प्रयागराज, जुलाई 14 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी थाना क्षेत्र के मलावां बमबम चौराहे पर स्थित एक लॉज के छज्जे से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। सरायइनायत थानाक्षेत्र के रामापुर गांव निवासी धर्मपाल यादव का 20 वर्षीय पुत्र अवनीश यादव सहसों रोड स्थित जी सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। सोमवार दोपहर वह अपने दोस्तों से मिलने बमबम चौराहा स्थित मौर्या लॉज गया था। बताते हैं कि दोपहर करीब 2:30 बजे अवनीश कमरे से निकल कर छज्जे पर खड़ा था। इसी दौरान वह 3-4 फीट दूरी से गुजरे हाईटेंशन तार जिसमें 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा था उसकी चपेट में आ गया और झुलस कर छज्जे पर गिर पड़ा। दोस्त उसे लेकर तुरंत सीएचसी कोटवा एट बनी पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पो...