प्रयागराज, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के गोहरी गांव के रहने वाले एक युवक को हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन कोचिंग चलाने वाले युवक ने साढ़े सात लाख रुपये ऐंठ लिया। करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद नौकरी नहीं मिली तो भुक्तभोगी युवक ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक, गोहरी गांव के मनोज कुमार प्रजापति का आरोप है कि वर्ष 2023 में इसकी पहचान अमरोहा जिले के रहने वाले करियर विथ अरुण नाम से ऑनलाइन कोचिंग संचालन करने वाले से व्हाट्सअप पर बातचीत हुई थी। कोचिंग संचालक अरुण कुमार पवार ने मनोज कुमार को हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कई बार में ऑनलाइन के जरिये सात लाख पैंसठ हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया और उसका मूल शैक्षिक दस्तावेज भी ले लिया। आरोप ह...