गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी में हड़ताल कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। हड़ताल के कारण वादकारी दिनभर परेशान रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मदेव त्यागी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को न्याय के लिए आज भी इलाहाबाद तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है। पश्चिमी यूपी की सभी बार एसोसिएशन इस आंदोलन में शामिल हैं। हाईकोर्ट बेंच की मांग लंबे समय से की जा रही, लेकिन सरकार की ओर से कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक मुकदमों वाला क्षेत्र है। यहां हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होने से न्यायिक व्यवस्था मजबूत होगी और...