मेरठ, सितम्बर 13 -- हाईकोर्ट बेंच मिशन ने हाईकोर्ट स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति/मेरठ बार एसोसिएशन के आह्वान पर 20 सितंबर को प्रस्तावित पैदल मार्च व धरने को सफल बनाने के लिए कमिश्नरी पार्क में सामाजिक संगठनों की एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सामाजिक संगठनों के अलावा हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता संजय जोशी व रंजना तिवारी, छात्र नेता नरेश चौधरी उर्फ कन्हैया ने हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना के लिए अपने विचार रखे। सभी ने 20 सितंबर के पैदल मार्च में जनता से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। विचार गोष्ठी में मिशन अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा व महामंत्री अवधेश बिहारी सक्सेना,वीपी सिंह, संजय पाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...