प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग एवं निजी सचिव संवर्ग के पांच-पांच और न्याय पीठ सचिव सेवा संवर्ग के तीन अधिकारियों को प्रोन्नत किया है। महानिबंधक राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग की मीना सिंह एवं यान चंद्र को संयुक्त निबंधक, नीलम गुप्ता को उपनिबंधक, सत्य प्रकाश को सहायक निबंधक और तबरेज़ को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। निजी सचिव संवर्ग में इतु बनर्जी को संयुक्त निबंधक सह निजी सचिव ग्रेड चतुर्थ, रंजीत साहू को उप निबंधक सह निजी सचिव ग्रेड तृतीय और अमित कुमार, आशुतोष सिंह एवं सरताज अहमद को सहायक निबंधक सह निजी सचिव ग्रेड द्वितीय पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार न्यायपीठ सेवा संवर्ग में सैयद वकार एवं मोहम्मद आसिफ इकबाल को सं...