बहराइच, मई 19 -- बहराइच। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेला पर सुरक्षा कारणों से प्रशासनिक पाबंदी के चलते हाईकोर्ट में दायर रिट पर शनिवार को फैसला रिजर्व किया गया था। अंतरिम आदेश में दरगाह में सीमित संख्या मे जायरीन की पारम्परिक रस्म अदायगी के आदेश को कमेटी सदर बकाउल्लाह, सदस्य अधिवक्ता दिलशाद अहमद, प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक को जायरीन को काफी समझा कर रस्म अदायगी कराई गई। कमेटी सदर बकाउल्लाह, सदस्य अधिवक्ता दिलशाद अहमद ने बताया कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने निर्णय रिजर्व किया है। जब निर्णय सुनाया जाएगा। तब इसकी जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...