मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पटना हाईकोर्ट ने फैसले के खिलाफ बीआरएबीयू की निवर्तमान रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण डबल बेंच में जाएंगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को डबल बेंच में याचिका दायर करेंगी। उन्होंने बताया कि वह अभी तीन दिन की छुट्टी पर जा रही हैं। राजभवन से जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के आधार पर वह कदम उठाएंगी। वीसी जिसे चाहें उसे रजिस्ट्रार का चार्ज दे सकते हैं। पटना हाईकोर्ट ने पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार की याचिका पर फैसला देते हुए प्रो. अपराजिता कृष्ण को रजिस्ट्रार पद से हटाने और प्रो. संजय कुमार को बहाल करने का आदेश दिया है। प्रो. अपराजिता कृष्ण ने बताया कि यह मामला राजभवन और प्रो. संजय कुमार के बीच है, इमसें वह कहीं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विवि की सारी फाइलें उन्हो...