गाजीपुर, जुलाई 3 -- मनिहारी। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के सरौली उर्फ पहेतिया गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने उच्च अधिकारियों को दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर चकरोड की पैमाइश कर चकरोड निर्माण की गुहार लगाई। राजस्व कर्मी उसे टालते रहे। तब धर्मेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जखनियां को पार्टी बनाकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक वाद दाखिल किया। न्यायालय का आदेश मिलते ही राजस्व निरीक्षक शाह आलम गुरुवार को कई लेखपालों एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पैमाइश कराई। जेसीबी मंगाकर चकरोड निर्माण शुरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...