चम्पावत, अप्रैल 5 -- टैक्सी यूनियन ने जिला पंचायत पर नियमों को ताक में रख ठेका आवंटित करने और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है। इस संबंध में यूनियन अध्यक्ष मदनराम ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन दिया। टनकपुर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ने शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने ठुलीगाड़-भैरव मंदिर के बीच टैक्सी संचालन में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कहा कि शर्तों के अनुसार टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाली टैक्सी यूनियन पंजीकृत होने के साथ ही यूनियन के पास कम से कम 75 टैक्सियां होनी चाहिए। अध्यक्ष के अनुसार जिस यूनियन को टेंडर आवंटित किया गया है, वह पंजीकृत नहीं है और न ही उसके पास 75 टैक्सी हैं। आरोप लगाया कि इस मार्ग पर गैरकानूनी ढंग से हर दिन वाहन से एक हजार रुपया वसूला जा रहा है। कहा कि कोर्ट ने भी इसे गलत करार दिया...