रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के एक मामले में बुधवार को कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने वन विभाग के सचिव को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी। पूर्व में अदालत ने वन प्रमंडल पदाधिकारी आनंद कुमार को प्रोन्नति और इंक्रीमेंट के बकाया भुगतान का आदेश दिया था। लेकिन, आदेश का पालन नहीं होने पर उनकी ओर से कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि उनकी ओर से एकल पीठ के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की गई है। लेकिन, अदालत ने सरकार की दलील को नहीं माना। अदालत ने कहा कि 30 सितंबर 2024 के आदेश का पालन अब तक क्यों नहीं किया गया है। राज्य के वकील ने दो सप्ताह का समय मांगा और बताया...