वाराणसी, नवम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में लालकिले के पास सोमवार को धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट हो गया है। यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। बड़ी संख्या में फोर्स सड़कों पर उतार दी गई है। पूरे शहर में जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टेशनों पर खास नजर रही। गंगा घाटों पर भी पुलिस ने गश्त की। घटना पर गंभीरता बरतते हुए अति संवेदनशील, संवदेनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने पैदल गश्त की। इस दौरान चारपहिया- दोपहिया वाहनों की जांच की गई। कैंट रेलवे स्टेशन समेत सभी स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। विभिन्न स्टेशनों पर गश्त की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ पार्किंग की चेकिंग भी शुरू कर दी गई। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने भी दिल्ली में व...