मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले की सीमाओं से सटे अन्य जिलों में भी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। एनएच पर कई जगहों पर बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। कई जगहों से रूट डायर्वट कर दिया गया था। गोपालगंज से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी आदि के लिए जानेवाले बड़े वाहनों को केसरिया, साहेबगंज, मोतीपुर रूट से भेजा गया, जबकि रक्सौल, बेतिया, बगहा की तरफ जानेवाले वाहनों को खजुरिया से अरेराज के रास्ते डायवर्ट कर भेजा गया। इस दौरान कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। रात में एनएच किनारे ढाबा पर ठहरे बड़े वाहनों को रात में ही गंतव्य पर जाने के लिए भेज दिया गया था। इसके बावजूद एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी के कारण वाहनों का जाम नहीं लग सका। ट्रैफिक व्यवस्था का पुख्...