लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- चपरतला, संवाददाता। जिला प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र यादव ने मैगलगंज थाना क्षेत्र में बगैर परमिट व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। मैगलगंज थाना क्षेत्र में बगैर फिटनेस की चल रही 5 डबल डेकर बसों को चीज किया गया। इसके अलावा दो ओवरलोड ट्रैक्टरों व दो डंफरों को भी सीज किया गया है। जिसमें एक डंपर का रजिस्ट्रेशन कई वर्ष पहले ही खत्म हो चुका था। लेकिन उसके बावजूद भी बगैर परमिशन के हाईवे पर फर्राटा भर रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। सीज की गई बसों में सवारियां दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पंजाब, गाजियाबाद सहित तमाम जगहों की भरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...