मथुरा, नवम्बर 26 -- थाना गोविंदनगर के अंतर्गत हाइवे पर गोकुल रेस्टोरेंट के सामने फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। मृतक रिश्तेदारी में आयोजित कुआं पूजन में शामिल होने नौहझील जा रहे थे। बुधवार सुबह करीब दस बजे नगला चंद्रभान, हाइवे निवासी संतोष (45) अपने बेटे नारायण (22) के साथ बाइक सवार होकर छिनपारई, नौहझील स्थित अपने भतीजे के यहां कुआं पूजन समारोह में शामिल होने जा रही थीं। गोकुल रेस्टोरेंट के सामने स्थित फ्लाई ओवर होकर छटीकरा की ओर जब वे जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। तभी पीछे से आये अन्य वाहन की चपेट में भी वह आ गये। राहगीर...