फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- सोमवार को दोपहर से ही शहर में जाम के हालात रहे। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग जाने के कारण लोगों ने सर्विस रोड का सहारा लिया, लेकिन सर्विस रोड पर भी ई रिक्शा एवं ऑटो ने जल्दबाजी में इस कदर जाम लगाया कि लोग परेशान हो उठे। जाम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के प्रमुख जैन मंदिर तिराहा से लेकर सुहान नगर चौराहा तक हाइवे पर वाहन फंसे हुए दिखाई दिए तो सर्विस रोड पर भी कुछ यही स्थिति दिखाई दी। यूं तो हा‌ईवे पर फ्लाई ओवर निर्माण के चलते आए दिन शहर को जाम से जूझना पड़ता है, लेकिन सोमवार को हालात काफी बिगड़ गए। सुहाग नगर चौराहा से लेकर एसपी सिटी दफ्तर तक वाहनों की कतार लग गई। दोपहर तीन बजे करीब इस जाम के चलते हर कोई परेशान हो उठा। जाम की समस्या को बढ़ाने का काम किया ई रिक्शा एवं ऑटो ने। हाइवे पर लगे जाम...