फिरोजाबाद, अप्रैल 18 -- सिरसागंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सिरसागंज पब्लिक स्कूल के पास गुरुवार की सुबह एक वाहन के कट मारने से भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया तथा ट्रैक्टर ट्राली को सड़क से हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया। ट्रैक्टर चालक हाथवंत से भूसा ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड कर अपने गांव ले जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया। घायलों में मंजीत, विक्रम और मोहित निवासी ग्राम गढ़िया दीनानाथ थाना बरनाहल मैनपुरी बताए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...