कौशाम्बी, फरवरी 16 -- महाकुम्भ पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी है। लोग वाहनों से परिवार समेत संगम पहुंचने के लिए परेशान हैं। शुक्रवार की भोर से ही अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया था। शनिवार सुबह सात किमी का जाम लग गया। जानकारी होते ही डीएम एसपी के साथ टोल प्लाजा पहुंचे। डीएम ने टोल को फ्री कराया, इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभालकर वाहनों को निकालना शुरू किया। इसके बाद स्थिति में सुधार हुआ। महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आ रहे हैं। रात-दिन हाइवे पर वाहनों का आवागमन चल रहा है। संगम जाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है। माघी पूर्णिमा के बाद महाकुम्भ मेला खत्म होने की अधिकारी उम्मीद लगाकर बैठे थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महाकुम्भ के प्रति लोगों की आस्था व श्रद्धा ऐसी है कि लोग अभी भी खींचे चले आ रहे हैं...