आगरा, जुलाई 19 -- कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर बीती देर रात एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद पहुंचे ससुराल पक्ष के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक रात्रि करीब सवा दस बाइक से युवक के गिरने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक सोरों सीएचसी के समीप ही घायलावस्था में पड़ा था। युवक ने अपना नाम जयप्रकाश पुत्र बोनी निवासी नगला हंसी थाना दादों अलीगढ़ बताया। उसने जानकारी दी कि वह गांव बड़ौदा सोरों जा रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे ससुराल पक्ष के नीरज को पीड़ित जयप्रकाश सौंप दिया। साथ ही उसके परिजनों को भी जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...