बदायूं, जुलाई 24 -- कछला से गंगाजल लेकर लौट रहे दो कांवड़िए उस वक्त घायल हो गए जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर फिसल गई। हादसा मंगलवार शाम म्याऊं कस्बे में हुआ। सूचना देने के बावजूद पुलिस देर तक मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद राहगीरों ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज निवासी हृदेश सिंह 19 वर्ष पुत्र रामेश्वर सिंह और हितेश सिंह 22 वर्ष पुत्र मिर्गेश सिंह कांवड़ यात्रा पर निकले थे। दोनों कांवड़िए कछला से गंगाजल लेकर पटना देवकली मंदिर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मुरादाबाद-फर्खाबाद हाईवे पर कस्बा म्याऊं पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...