मथुरा, जुलाई 11 -- थाना अंतर्गत हाइवे पर कुरकंदा के समीप बुधवार शाम बस की छत से गिरने से घायल युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार शाम प्राइवेट बस चालक इटावा से गोवर्धन के लिये सवारियों लेकर आ रहा था। बताते हैं कि शाम के समय बस आगरा-दिल्ली हाइवे पर फरह स्थित महुअन टोल पार कर मथुरा की ओर आ रही थी, तभी अचानक बस की छत पर बैठा युवक पीयूष (19) बस की छत से गिरकर घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर सवारियों के द्वारा शोर मचाने पर बस चालक ने बस को रोका। सूचना पर पहुंची पुलिस के सहयोग से युवक को उपचार को सीएचसी फरह भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ...