बरेली, जुलाई 22 -- फतेहगंज पश्चिमी। सड़क पार करते समय युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। गांव खरकपुर निवासी अरुण पुत्र बनवारी लाल तेल के टैंकर पर हेल्पर हैं। सोमवार की सुबह 5.30 बजे वह सतुईया पट्टी के पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर पर जाने को सड़क पार कर रहे थे। रोड पार करते समय रामपुर की ओर से आई पिकअप ने उनको रौंद दिया। अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को उठाकर टोल प्लाजा के पास अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान 34 वर्षीय अरुण की मौत हो गई। चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर थाने भेज दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। फोटो संख्या 02 मृतक का ...