सोनभद्र, जुलाई 15 -- अनपरा,संवाददाता। नेशनल हाइवे 39 ई की औड़ी-डिबुलगंज के मध्य खस्ताहाल पटरियां और सड़क अब जानलेवा बन रही है। मंगलवार 15 जुलाई अपरान्ह हाइवे पर गड्ढों में भरे पानी के कारण सवारी ले जा रही एक ई-रिक्शा पलट गयी और उसमें बैठी चार सवारियों में से वृद्धा समेत दो सवारी चोटिल हो गयी। राहत यह रही कि उस समय कोई ट्रक-ट्रेलर नही गुजर रहा था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन और नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियों से बार बार शिकायत के बावजूद उचित कार्रवाई न होने पर नाराजगी जतायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...