शामली, जुलाई 23 -- क्षेत्र के पानीपत खटीमा हाइवे पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा हैं। मंगलवार को पैदल कांवड़ियों क़ी संख्या घट रही हैं, उनके बीच ही डाक कांवड़ियों क़ी संख्या सोमवार क़ी रात्रि से बढ़नी शुरू हों गई थीं। कांवड़ियों क़ी संख्या बढ़ती देख पुलिस प्रशासन भी सतर्क हों रहा हैं। शामली एस पी रामसेवक गौतम द्वारा सभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को समय समय पर कावड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए शिवभक्तो क़ी सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश देते रहे। इस दौरान बाइको व वाहनों पर सवार डाक कांवड़ियों लगातार अपनी मंजिल क़ी और दौड़ रहे हैं। वाहनों क़ी भीड़ के चलते कांवड़ियों द्वारा दोनों सड़को पर कब्जा कर लिया हैं। जिससे आम आदमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार को शिवरात्रि होने के चलते हाइवे पर रातभर भी डाक कांवड़ियों का सैलाब जारी रहने क़ी उम्म...