रुडकी, मई 26 -- रविवार की देर रात सालियर के निकट एक प्लांट से चोरो ने डंफर चोरी कर ले गए। पुलिस ने सूचना पर जब चोरो का पीछा किया तो चोर डंफर हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए। चोरो ने डंफर के जीपीएस भी निकाल दिए थे। पुलिस चोरो की तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आर के सकलानी ने बताया कि रविवार की देर रात कंट्रोल रुम 112 से सूचना मिली कि क्षेत्र के सालियार में हाइवे के प्लांट में खडे हुए डंफर को चोर चुराकर भगवानपुर हाइवे की ओर भागे है। एसएसआई अजय शाह ने टीम के साथ डंफर का पीछा करना शुरु कर दिया। पुलिस को पीछा करता देख चोर डंफर को क्वांटम यूनिवर्सिटी के निकट हाइवे किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने डंफर को कब्जे में लिया है। पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए घंटो चेकिंग की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक मालिक सुनील कुमार पुत्र राम किशन निवा...