आगरा, अप्रैल 3 -- आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को ट्रॉला चालकों ने एक युवक को जमकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। नेशनल हाइवे के बरहन तिराहे पर ट्रॉला चालक एक युवक को पीट रहे थे। इसका 45 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रॉला चालक एक युवक की पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दो होमगार्ड व ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बचाव के लिए आए लेकिन ट्रॉला चालकों को नहीं पकड़ा। इधर इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...