बरेली, जून 28 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। ट्रक ने हाइवे पर बाइक को टककर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। ठिरिया खेतल निवासी हरिनंदन (20) पुत्र नौवत लाल कटरा में शराब फैक्ट्री में आपरेटर का काम करते हैं। डयूटी कर शनिवार सुबह वह बाइक से घर लौट रहे थे। बिथरी क्षेत्र में हाइवे पर टहा भट्टा के सामने आवारा पुश बाइक के सामने आ गया। जिससे उनकी बाइक फिसल गई। पीछे से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे हरिनंदन की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...