मथुरा, नवम्बर 15 -- थाना अंतर्गत पशुपति फैक्ट्री के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। बताते चलें कि सनातन एकता पदयात्रा को पुलिस प्रशासन ने हाइवे पर सुरक्षा की दृष्टि से वनवे ट्रैफिक व्यवस्था की है। गुरुवार को कामां राजस्थान निवासी योगश बाइक लेकर होडल हरियाणा की ओर शुक्रवार को जा रहा था। दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने यू-टर्न लेकर भागने के प्रयास में एक कार और स्कूटी को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ...