पीलीभीत, नवम्बर 15 -- एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क सुरक्षा के लिहाज से औचक चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे संचालित हो रहे वाहनों एवं बिना रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे संचालित हो रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग में दो माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल ले जाते पकड़े गए। इस पर सीज कर दिया गया। तीन व्यावसायिक वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मिलने पर चालान किया गया। छिपी हुई नंबर प्लेटों और अस्पष्ट नंबर प्लेट को लेकर सख्ती दिखाई। शीत ऋतु में कोहरे के वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को जागरूक किया गया। आगे सफेद रंग के रिफ्लेक्टर, पीछे लाल रंग के रिफ्लेक्टर एवं साइड में पीले रंग के रिफ्लेक्टर टेप के बारे में बताया गया। चेकिंग में चार वाहनों के विरुद्ध सीज व पांच वाहनों के विरुद्ध चाल...