सहारनपुर, नवम्बर 26 -- विवाह समारोह से कार से लौट रहे मुजफ्फरनगर निवासी लोगों की कार स्टेट हाइवे देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते कार में सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग का गोला बनी कार की आग को बामुश्किल आग बुझाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जाता है कि कार में सीएनजी के लीकेज के चलते आग लगी है। जनपद मुजफ्फरनगर के गंगा रामपुर निवासी उत्कर्ष गोयल मंगलवार देर शाम को अपने दो साथियों के साथ देवबंद स्थित रहमत गॉर्डन में हो रहे विवाह समारोह शामिल होने के लिए आए थे। देर रात वापस लौटते के दौरान फ्लाईओवर के पिलर नंबर 60 के निकट पहुंचते ही कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इस दौरान मंगलौर रोड ...