बांदा, जुलाई 31 -- बांदा। संवाददाता खुरहंड। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा से अतर्रा के बीच सेमरिया मिर्दहा के पास बुधवार सुबह करीब पौने 10 बजे महुआ का एक पुराना पेड़ जड़ सहित सड़क पर गिर गया। इससे वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। गनीमत रही कि पेड़ के गिरते वक्त कोई वाहन पास से नहीं गुजरा। वाहन सवार कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। दोपहर करीब 12 बजे वन विभाग की टीम पहुंची, जिसने पेड़ को कटवाकर हटवाया। दोपहर करीब एक बजे के बाद हाइवे पर यातायात बहाल हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...