आगरा, नवम्बर 3 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर मोहनपुरा के समीप बाइक सवार अचानक आए कुत्ते से टकरा गए। दुर्घटना में बाइक पर सवार पति पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से युवक कोक बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। जबकि मां-बेटी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटनाक्रम के अनुसार बाइक पर सवार होकर ढोलना के कुढार गांव निवासी ओमवीर सिंह अपनी पत्नी सुनीता, पुत्री पूजा के साथ अलीगढ़ क्षेत्र में रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही उनकी बाइक मोहनपुरा के समीप आई, तभी अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक कुत्ते से टकराकर गिर गई और सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को भी जानकारी दी...