हरिद्वार, जून 27 -- श्यामपुर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर शुक्रवार सुबह डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। फायर टीम ने आग को काबू किया। एसएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे फायर स्टेशन पर कार आग लगने की सूचना मिली थी। फायर यूनिट ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया। बताया कि वैगनआर कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी। कार में एक महिला, तीन बच्चों समेत छह लोग सवार थे। इनमें एक व्यक्ति को चोट लगने पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी अन्य लोग सभी सुरक्षित थे। फायर यूनिट ने फोम की सहायता से आग पर काबू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...