कन्नौज, नवम्बर 16 -- मानीम‌ऊ। रिटायर रेलवे कर्मचारी को हाईवे पार करते समय कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मानीम‌ऊ के मजरा उग्गा पुर्वा निवासी रिटायर रेलवे कर्मचारी मोती लाल पाल 70 वर्ष रोजाना की तरह रविवार शाम करीब सात बजे मानीम‌ऊ रेलवे क्रासिंग की तरफ से अपने घर वापस जा रहे थे। नेशनल हाईवे पार करते समय कन्नौज से कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गये और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हे पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मोती लाल की मौत ...