बरेली, अप्रैल 4 -- मीरगंज, संवाददाता। दिल्ली से लखीमपुर जा रही कार हाईवे पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। कार में बैठे चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल भेज दिया। परिजनों को सूचना देकर कार कब्जे में ले लिया। दिल्ली से कुछ लोग कार से लखीमपुर जा रहे थे। गुरुवार की सुबह 4.15 बजे मीरगंज कस्बा में हाइवे के ओवरब्रिज पर कार आगे जा रहे वाहन में टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को कार से निकाला। दुर्घटना में नौरीन पत्नी मुसीबुल्लाह, मुसीबुल्लाह पुत्र फकीरे, अनस खान पुत्र एहसान, अयान खान पुत्र हसान निवासी किरयाना थाना उचौलिया लखीमपुर खीरी एवं चालक महबूब निवासी तुर्कीखेड़ा थाना रोजा शाहजहांपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से...