सोनभद्र, सितम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। शक्तिनगर-औड़ी के बीच गड्ढों में तब्दील हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं और प्रदूषण से खफा नागरिक रविवार को सड़क पर उतर गये। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले ककरी से लेकर नेहरू चौक तक पैदल मार्च निकाला और अनपरा थाने पहुंच पांच सूत्रीय मांग पत्र थानाध्यक्ष एसपी वर्मा को सौप जिलाधिकारी से तत्काल सकारात्मक कदम उठाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ठोस कार्रवाई नही हुई तो व्यापक आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व परियोजना प्रबन्धकों की होगी। मुख्य मांगों में हाइवे पर शक्तिनगर से डिबुलगंज के बीच ट्रक-ट्रेलर खड़ा करने पर कड़ाई से प्रतिबंध हो तथा वन विभाग कीअभिवहन शुल्क वसूली गाढा बैरियर पर हस्तातंरित की जाये। औड़ी-शक्तिनगर-करहिया के बीच जर्जर हाइवे तत्काल दुरूस्त हो और राख-कोयला की ओवरलोड ढुलाई पर सख्त प...