गाजीपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर (पतार)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहां मोड़ तिराहे पर बाइक सवार पिता पुत्र को पीछे से रौंद दिया। दुर्घटना में पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि इलाज के लिए जाते समय पिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद दुबिहां मोड़ तिराहे पर स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। घटना की सूचना पर पहुंची एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षित तिवारी द्वारा लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया गया। मंगलवार की सुबह लगभग 5:30 बजे उतरांव गांव निवासी भूपेंद्र गुप्ता उर्फ मुन्ना अपने पिता विजय बहादुर गुप्ता के साथ सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह दुबिहां मोड़ तिराहे पर पहुंच करीमुद्दीनपुर की तरफ मुड़े पीछे से आ रहा हाईवा ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे ...