गया, सितम्बर 10 -- गया जी-पटना फोर लेन पर हनुमान चौकी के पास बुधवार की सुबह हाइवा से कुचलकर 9वीं की छात्रा की मौत हो गई। इंग्लिश गांव की रहने वाली छात्रा प्रियंका प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और एक घंटे तक गया जी-पटना फोर लेन को जाम रखा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि फोर लेन पर वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर चंदौती थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने तत्काल पारिवार...